नई दिल्ली ब्यूरो। अमेरिका में खालिस्तानी अलगाववादी गरुपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश में भारतीय अधिकारियों पर आरोप लगे थे। अमेरिकी संघीय अभियोजकों द्वारा एक अनाम भारतीय नागरिक और एक अनाम भारतीय अधिकारी के इस हमले में शामिल होने की बात कही गई थी।
अब इस घटना के बाद एफबीआई ( FBI ) के चीफ क्रिस्टोफर ए रे ( Christopher A Wray ) अगले सप्ताह भारत यात्रा शिड्यूल कर चुके हैं। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि एफबीआई चीफ से एनआईए के वरिष्ठ अधिकारी चर्चा करेंगे, जिसमें तीन मुद्दे उठाए जा सकते हैं। इनमें खालिस्तानी आतंकवाद, गैंगस्टर की सांठगांठ और जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर चर्चा हो सकती है।
एफबीआई चीफ के तौर पर क्रिस्टोफर ए रे ने 2017 में जिम्मेदारी संभाली थी, उसके बाद उनकी यह पहली भारत यात्रा है। डिप्लोमैटिक और आंतरिक सुरक्षा मसलों के लिहाज से इस यात्रा के काफी मायने हैं। बीते 12 सालों में किसी भी एफबीआई चीफ की यह पहली भारत यात्रा है। बताया जा रहा है कि एफबीआई चीफ 11 और 12 दिसम्बर को भारत यात्रा पर होंगे।