मध्य प्रदेश काडर के युवा आईएफएस अधिकारी हिमांशु त्यागी चर्चा में हैं। हिमांशु ने यूपीएससी क्रैक करने के लिए 5 गोल्डन टिप्स दिए हैं और उनका मानना है कि यह अनुभवों पर आधारित हैं। हिमांशु के मुताबिक कोई भी वर्किंग प्रोफेशनल अपनी नौकरी के साथ सिविल सेवाओं की तैयारी करना चाहता है, तो यह पांच टिप्स उनके लिए कामयाबी के गोल्डन टिप्स साबित होंगे।
आईएफएस हिमांशु त्यागी ( IFS Himanshu Tyagi ) कैमिकल इंजीनियरिंग में आईआईटी रुड़की से ग्रेजुएट हैं। आईआईटी करने के बाद उन्होंने आई.ओ.सी.एल. ( IOCL ) में नौकरी शुरू की और नौकरी के साथ-साथ सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की। अपने कामकाजी शिड्यूल के साथ यूपीएससी क्रैक करने की योजना को अब उन्होंने शेयर करते हुए कहा है कि यह पांच गोल्डन टिप्स 1-2 साल लगातार फॉलो किए जाएं, तो रैंक हासिल की जा सकती है।
हिमांशु त्यागी के 5 गोल्डन टिप्स
- सुबह 3.30 पर उठें और 4 घंटे की पढ़ाई पूरी करें।
- शाम को ऑफिस से लौटने के बाद कम से कम एक से दो घंटे जरूर पढ़ें।
- जब ऑफिस के लिए निकलें या ट्रैवल करें, तो उस समय में स्टडी वीडियो देखें।
- अपना स्टडी मटीरियल मोबाइल, कंप्यूटर में हमेशा रखें। ऑफिस में छोटे ब्रेक के दौरान पढ़ें।
- वीकेंड्स में 10 घंटे की पढ़ाई जरूर करें।
आईएफएस हिमांशु त्यागी के उपरोक्त गोल्डन टिप्स को लेकर हिमाचल काडर की आईएफएस अधिकारी इशिता भाटिया ( IFS Ishita Bhatia ) ने लिखा है कि ‘वास्तव में यह ट्रिक्स वर्किंग एस्पिरेंट्स के लिए बेहद कारगर हैं।’
आईएफएस हिमांशु त्यागी ने सभी युवाओं को महत्त्वपूर्ण सलाह देते हुए कहा है कि, ‘कभी भी यूपीएससी की तैयारी के लिए सब कुछ छोड़कर मत बैठो। समय खराब बिलकुल मत करो और कम उम्र में कोई दूसरी नौकरी लग रही हो, तो उसे हासिल करो। न कि यूपीएससी की तैयारी के विचार में उसे भी छोड़ बैठो। जॉब जॉइन करो, साथ-साथ अच्छे से तैयारी करो, तो निश्चित ही सफलता मिलेगी।’