लखनऊ। प्रदेश के पूर्व डीजीपी और जाने-माने आईपीएस रहे आर.के. विश्वकर्मा (DGP RK Vishwakarma) को सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपते हुए चीफ इंफोर्मेशन कमिशनर बना दिया है। आईपीएस आर.के. विश्वकर्मा बीते साल ही सेवानिवृत्त हुए थे। सरकार ने सूचना आयुक्तों को लेकर 10 रिक्तियां निकाली हुई थीं, जिसमें सीआईसी के तौर पर अंतिम मुहर आर.के. विश्वकर्मा के नाम पर लगी।
इसी क्रम में आईएएस शकुंतला गौतम (IAS Shakuntala Gautam) को भी नई जिम्मेदारी के तौर पर सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। इस पद के लिए कई बड़े दावेदार लाइन में थे, लेकिन शकुंतला गौतम के नाम ने सबको चौंका दिया है। इधर सभी 10 वेकेंसी भर दी गई हैं जिनमें दो पूर्व पीपीएस अधिकारी सुधीर कुमार और गिरिजेश कुमार चौधरी समेत एक पत्रकार को भी शामिल किया गया है।