मुंबई। शहर में इन दिनों कैमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स को लेकर पांच दिवसीय एग्जीबिशन चर्चा में है। प्लास्टिविजन 2023 (Plastivision 2023) के नाम से आयोजित इस चर्चित एग्जीशिबन में केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स की दुनिया के करीब-करीब सभी बड़े प्लेयर हिस्सा ले रहे हैं। गेल इंडिया में इसमें शामिल हुआ है।
प्लास्टिविजन एग्जीबिशन के इस 12वें सस्करण में मंबई के बॉम्बे एग्जीबिशन सेंटर में यह आयोजन 7-11 दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। हाल ही गेल इंडिया के अधिकारियों के साथ केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स विभाग, केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स मिनिस्ट्री की सचिव वरिष्ठ आईएएस निवेदिता शुक्ला वर्मा ( IAS Nivedita Shukla Verma ) ने भी एग्जीबिशन और गेल इंडिया की स्टॉल में शिरकत की।
इस अवसर पर एआईएपीएमए के अध्यक्ष मनीष डेडिया ने भी गेल स्टॉल विजिट की। मौके पर गेल इंडिया की टीम के साथ कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग – पेट्रोकेमिकल्स) एच.के. श्रीवास्तव (H.K. Srivastava) भी मौजूद रहे।