नई दिल्ली ब्यूरो। देश की जानी-मानी कंपनी Gail India की सीएम (एचआर) गेल इंडिया नेहा श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया है। Neha Shrivastava को यह बिजनेस वर्ल्ड 40 अंडर 40 पुरस्कार बीडब्ल्यू पीपल नर्चरिंग टैलेंट फॉर फ्यूचर कॉन्क्लेव में सौंपा गया।
बीडब्ल्यू पीपल नर्चरिंग टैलेंट फॉर फ्यूचर कॉन्क्लेव में युवा एचआर प्रोफेशनल्स को सम्मानित करता है। एचआर के समर्पित और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रोफेशनल्स के बीच नेहा को श्रेष्ठ 40 में शामिल किया गया है। इस अवॉर्ड के विभिन्न चरणों से गुजरते हुए नेहा ने यह पुरस्कार जीता है।