जयपुर। भारतीय पुलिस सेवा के युवा प्रोबेशनर्स और 75 आरआर (75 RR) के अधिकारियों की मुलाकात राज्यपाल कलराज मिश्र ( Kalraj Mishra ) से हुई। इस मुलाकात में कुल 10 प्रोबेशनर आईपीएस शामिल हुए।
आईपीएस प्रोबेशनर्स से बात करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि पुलिस सेवा के अधिकारियों को राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता रखते हुए पूरी ईमानदारी, निष्ठा भाव से काम करना चाहिए। अपराध नियंत्रण के अलावा पुलिस सेवा में कानून व्यवस्था की सभी स्तरों पर पालना करवाने और सजगता रखने की बात भी कही। आने वाले दिनों में प्रशिक्षु फील्ड में होंगे, जिसके लिए राज्यपाल कलराज मिश्र ने सभी अधिकारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।