रायपुर। भारतीय पुलिस सेवा के उत्तराखण्ड काडर के युवा अधिकारियों ने आज राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचन्दन से मुलाकात की। काडर के चार प्रोबेशनर आईपीएस अधिकारियों के साथ IPS Ratan Lal Dangi ने ऑफिशियली राज्यपाल को प्रोबेशनर्स से मिलवाया।
छत्तीसगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2003 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंद्रखुरी के निदेशक रतन लाल डांगी के साथ 2022 बैच के प्रोबेशनर आईपीएस राज्यपाल से मिले। इस मुलाकात में प्रोबेशनर IPS Akash Shrimal, IPS Ajay Kumar, IPS Akshay Pramod Sabra और IPS Vimal Kumar Pathak शामिल थे।
राज्यपाल ने सभी अधिकारियों से परिचय के बाद काडर में बेहतर पुलिसिंग को लेकर चर्चा की और सभी युवा अधिकारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंद्रखुरी के निदेशक आईपीएस रतन लाल डांगी मूल रूप से राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले के परबतसर स्थित मालास गांव से ताल्लुक रखते हैं। डांगी अपने दैनिक योगा के लिए पूरे काडर में अधिकारियों समेत सोशल मीडिया पर भी खासे सक्रिय हैं। आईपीएस डांगी को राष्ट्रपति पुलिस पदक भी मिल चुका है।