भारतीय साइकिल बाजार का बेताज बादशाह हीरो साइकिल (Hero Cycle) अब यूएस में अपने उत्पाद लॉन्च कर चुका है। वॉलमार्ट के जरिए हीरो साइकिल ने अपने उत्पाद यूएस के बाजार में उतारे हैं। हीरो साइकिल के वॉलमार्ट से व्यापारिक रिश्ते शुरू होने और साइकिल को यूएस में लॉन्च करने के मौके पर यूएस में भारतीय राजदूत और वरिष्ठ आईएफएस तरणजीत सिंह संधू ( IFS Taranjeet Singh Sandhu ) ने भरपूर सराहना की है।
आईएफएस तरणजीत सिंह संधू ने यूएस स्थित एक वॉलमार्ट में हीरो साइकिल के साथ तस्वीर साझा करते हुए कहा है कि लुधियाना में बनी साइकिल यहां यूएस में होना अच्छा है। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वल्र्ड की थीम पर लुधियाना की हीरो साइकिल को यहां वॉलमार्ट में देखकर खुशी हो रही है।
67 वर्ष की हुई लुधियाना की हीरो साइकिल
आजादी के जब 12 साल पूरे हो रहे थे, तो हीरो साइकिल का लुधियाना में जन्म हो रहा था। बृजमोहन लाल मुंजाल, ओमप्रकाश मुंजाल, सत्यानंद मुंजाल और दयानंद मुंजाल ने मिलकर हीरो साइकिल की स्थापना 1956 में की थी। आज भी हीरो साइकिल का मुख्यालय लुधियाना में ही है। स्थानीय लोगों को रोजगार देने के साथ हीरो साइकिल दुपहिया साधन के तौर पर देश का प्रतिष्ठित ब्रांड बना। कंपनी के आकार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी में करीब आठ हजार कर्मचारी हैं, जो दिन रात साइकिल बनाने, रीसर्च, मार्केटिंग, बिजनेस डवल्पमेंट इत्यादि पर काम करते हैं।
यूएस में हीरो साइकिल वॉलमार्ट में लॉन्च से इसके व्यापार को बड़ी गति मिलने की संभावनाएं मानी जा रही हैं। फिलहाल कंपनी करीब 70 देशों में अपनी साइकिल बेचती है और करीब 19 हजार साइकिल का प्रोडक्शन हर साल करती है।