जयपुर। सरकार ने देर रात जारी एक ताजा तबादला आदेश में ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव किए हैं। कई चर्चित चेहरों के अलावा की-पोजिशंस पर महिला आईएएस अधिकारियों को प्राथमिकता दी गई है। इस ताजा सूची में आईएएस आलोक को नई जिम्मेदारी के तौर पर एसीएस ऊर्जा का कार्यभार सौंपा गया है। वरिष्ठ आईएएस और एसीएस अपर्णा अरोड़ा को नई जिम्मेदारी के तौर पर एसीएस वन का पद सौंपा गया है। आईएएस दिनेश कुमार को प्रमुख सचिव राजस्व, नवीन महाजन को सीएमडी, भंडारण निगम, भानू प्रताप एट्रू अध्यक्ष डिस्कॉम और सीएमडी जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बनाए गए हैं।
आईएएस वी. सरवन कुमार को नई जिम्मेदारी के तौर पर सचिव साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी, उर्मिला राजोरिया को संभागीय आयुक्त कोटा, सुधीर कुमार शर्मा को सचिव जीएडी, डॉ. प्रतिभा सिंह को संभागीय आयुक्त पाली, सुषमा अरोड़ा को प्रबंध निदेशक, रीको का कार्यभार सौंपा गया है। आईएएस वंदना सिंघवी को संभागीय आयुक्त बीकानेर, कुमार पाल गौतम को आयुक्त कौशल-रोजगार, इंद्रजीत सिंह को आयुक्त हाउसिंग बोर्ड, राजेन्द्र सिंह शेखावत को कलेक्टर शाहपुरा, अनुप्रेरणा कुंतल को विशिष्ट सविच गृह, शक्तिसिंह राठौड़ को कलेक्टर सांचौर, प्रज्ञा केवलरमानी को आयुक्त टीएडी, आईएएस भगवती प्रसाद कलाल को निदेशक खान, ओम कसेरा को एमडी, जोधपुर विद्युत वितरण निगम, टीकम चंद बोहरा को संयुक्त सचिव वित्त (व्यय) का जिम्मा सौंपा गया है।
इसी सूची में शामिल अन्य आईएएस अधिकारियों में युवा आईएएस नथमल डीडेल को एमडी आरएसवीपीएनएल का जिम्मा सौंप दिया गया है। नमृता वृष्णि को कलेक्टर बीकानेर, अंशदीप को आयुक्त आबकारी, अरुण पुरोहित को कलेक्टर नागौर, डॉ. अरुण गर्ग को अतिरिक्त मिशन निदेशक, एनएचएम, अल्पा चौधरी को निदेशक मत्स्य, वासुदेव मालाव को आयुक्त देवस्थान, डॉ. निशांत जैन को कलेक्टर बाड़मेर, लोकबंधु को कलेक्टर श्रीगंगानगर, पूजा कुमारी पार्थ को कलेक्टर जालौर, डॉ. घनश्याम को आयुक्त विभागीय जांच, हेम पुष्पा शर्मा को सचिव जेडीए और डॉ. अमित यादवको कलेक्टर भरतपुर लगाया गया है।