नई दिल्ली/डूंगरपुर। राजस्थान काडर के 2014 बैच के युवा आईएएस और डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ( IAS Ankit Kumar Singh ) को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित दिव्यजन सशक्तिकरण के क्षेत्र में 2024 के राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान समारोह में IAS अंकित कुमार सिंह को दिव्यांगजन के सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर देश में दिव्यांगजनों के लिए उत्कृष्ट कार्यों को अमलीजामा पहनाने और योजनाओं को श्रेष्ठता के साथ क्रियांवित करने वालों को सम्मानित किया गया।
अब तक तीन जिलों के कलेक्टर रहे, तीनों में राष्ट्रीय सम्मान
डूंगरपुर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह का यह तीसरा राष्ट्रीय सम्मान है। इससे पहले बतौर बांसवाड़ा जिला कलेक्टर उन्होंने राष्ट्रीय जल पुरस्कार, बतौर करौली जिला कलक्टर राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं। दिलचस्प संयोग यह भी है कि 2014 बैच में राजस्थान काडर में आए आईएएस अंकित कुमार अब तक तीन जिलों में कलेक्टर पद पर सेवाएं दे चुके हैं और हर जिले में रहते उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किए हैं।
बहरहाल डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रशस्ति पत्र सौंपते हुए सम्मानित किया। इस मौके पर आईएएस अंकित कुमार सिंह की पत्नी IAS Anjali Rajoria ने भी उन्हें बधाई दी है। अंजलि राजस्थान के ही प्रतापगढ़ जिले में बतौर जिला कलेक्टर सेवाएं दे रही हैं।