राजस्थान में नित नई तबादला सूचीयों का दौर जारी है। आज शनिवार शाम अचानक सरकार ने 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें 1999 बैच के आईएएस भवानी सिंह देथा (IAS Bhawani Singh Detha) को नई जिम्मेदारी के तौर पर प्रमुख शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। 2001 बैच के आईएएस नवीन जैन (IAS Naveen Jain) शिक्षा सचिव की भूमिका से तबादले के बाद शासन सचिव, आयोजना (जनशक्ति और गजेटियर्स), सांख्यिकी विभाग का जिम्मा संभालेंगे।
इसी सूची में शिक्षा सचिव के तौर पर 2003 बैच के आईएएस कृष्ण कुणाल (IAS Krishna Kunal) को जिम्मा सौंपा गया है। 2006 बैच के आईएएस वी. सरवन कुमार (IAS V Sarvan Kumar) को शासन सचिव एवं आयुक्त, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। 2008 बैच के डॉ. मोहन लाल यादव (IAS Dr Mohan Lal Yadav) अब तबादले के बाद नई जिम्मेदारी के तौर पर शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पंचायती राज (महिला एवं बाल विकास) विभाग का काम संभालेंगे। 2008 बैच के ही आईएएस महेन्द्र सोनी (IAS Mahendra Soni) सदस्य राजस्व मण्डल और 2009 बैच के आईएएस घनेन्द्र भान चतुर्वेदी (IAS Ghanendra Bhan Chaturvedi) संभागीय आयुक्त सीकर का कामकाज संभालेंगे।इसी तबादला सूची में 2011 बैच के आईएएस नरेन्द्र गुप्ता (IAS Narendra Gupta) को विशिष्ट शासन सचिव, राजस्व विभाग पर अपने कामकाज के साथ-साथ भू-प्रबंध आयुक्त एवं पदेन निदेशक, बंदोबस्त के पद का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंप दिया गया है।