राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल अपेक्षित था। फेरबदल हो भी रहा है। अधिकारियों की पोस्टिंग को लेकर चौकाने वाले फैसले लिए जा रहे हैं। इन्हीं के बीच मुख्यमंत्री के एसीएस के तौर पर गुजरात काडर के आईएएस जेपी गुप्ता (IAS JP Gupta) को गुजरात से राजस्थान के लिए रिलीव किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आईएएस जेपी गुप्ता (IAS JP Gupta) की प्रतिनियुक्ति की पत्रावली को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दे दी है।
ताजा जानकारी के अनुसार आईएएस जेपी गुप्ता (IAS JP Gupta) को दिल्ली से तो हरी झंडी दे दी गई है, लेकिन गुजरात में 10वें वाईब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (10-12 जनवरी, 2024) के आयोजन को सफल बनाने के बाद वह राजस्थान का रुख करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मल मास निकलते ही, आईएएस जेपी गुप्ता मुख्यमंत्री के एसीएस के तौर पर राजस्थान जॉइन कर लेंगे। आईएएस गुप्ता के अलावा भी दिल्ली से कुछ और अधिकारियों को राजस्थान लाया जा सकता है।
राजस्थान के लिए IAS JP Gupta ही क्यों?
प्रधानमंत्री की गुड बुक्स के अधिकारी हैं आईएएस जेपी गुप्ता। मूलत: दौसा जिले के राहावास गांव से ताल्लुक रखने के चलते राजस्थान की तासीर और तस्वीर को समझते हैं। गुप्ता राजस्थान की राजनीतिक, भौगोलिक और सामाजिक परिदृश्यों से वाकिफ होने के साथ उम्दा प्रशासनिक दक्षता वाले अधिकारी हैं। गुजरात में महत्त्वपूर्ण पदों पर रहे हैं और मोदी जब मुख्यमंत्री थे तब से अब तक अपने काम और शैली से विशेष पहचान बना चुके हैं। फिलहाल एसीएस फाइनेंस के पद पर गुजरात में सेवाएं दे रहे हैं, जो खुद अपने आप में दमदार पोजिशन है। इस लिहाज से प्रधानमंत्री के कॉन्फीडेंस के मजबूत राजस्थान मूल के अधिकारी भजनलाल सरकार को पावरफुल इंजन सपोर्ट देंगे।
साधारण परिवार से निकले, राजस्थान में ही पले-बढे
प्रशासनिक सेवाओं में आने से पहले आईएएस जेपी गुप्ता (IAS JP Gupta) ने जोधपुर विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं और आईआईटी दिल्ली से उन्होंने से एमटेक किया। दौसा के एक साधारण खण्डेलवाल परिवार में जन्म लिया, लेकिन अपने व्यक्तित्व, मेहनत, समर्पण और कर्मठता से प्रशासनिक सेवाओं में हटकर पहचान बनाई। 1991 बैच में आईएएस बने और गुजरात काडर मिला। गुजरात में भू-राजस्व, शहरी विकास, परिवहन, शिक्षा, वाणिज्य कर विभाग का अनुभव लिया। उन्होंने गुजरात वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, गुजरात स्टेट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड, गुजरात अर्बन डेवल्पमेंट कंपनी लिमिटेड जैसे सरकारी उपक्रमों में भी सेवाएं दी। बहरहाल अभी आईएएस जेपी गुप्ता वित्त विभाग के एसीएस के अलावा गुजरात स्टेट फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के सीएमडी भी हैं।