एक शासन सचिव स्तर पर दिनभर की भागदौड़, पचासों फाइलों का कामकाजी दबाव, करीब सवा चार लाख कर्मचारियों वाले शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी के बावजूद आईएएस नवीन जैन (IAS Naveen Jain) बिना थके, बिना रुके जुटे हुए हैं। पूरी तरह अनस्टॉपेबल आईएएस के तौर पर उनकी राजस्थान काडर में बेहद मजबूत पहचान हैं। काम करते हैं, तो सामने वाले थक जाएं, लेकिन आईएएस नवीन जैन नहीं थकते। इन्हीं सबके बीच बच्चों के जीवन को सरल और सुरक्षित बनाने के भरपूर प्रयास आईएएएस नवीन जैन लगातार कर रहे हैं।
आज जयपुर के विद्याश्रम स्कूल के विशालकाय महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में एक बार फिर आईएएस नवीन जैन ने 891 स्कूली बच्चों को असुरक्षित स्पर्श और बाल शोषण को लेकर जागरुक किया। आईएएस जैन अपनी तमाम व्यस्तताओं के बीच तीन और साथियों (सौरभ, मुकुल और रचना) के साथ विद्याश्रम पहुंचे और उन्होंने तीसरी से पांचवी के 891 बच्चों को गुट टच, बैड टच की खुलकर जानकारी दी। बच्चों को न केवल असुरक्षित स्पर्श के बारे में उन्होंने खुद बताया, बल्कि बचने के तरीके, जरूरत पडऩे पर मदद मांगना, अपनी सुरक्षा के लिए चिल्लाना, जागरुक रहना, अपनी स्वयं रक्षा करना और अपने आस-पास के वातावरण को भांपते हुए सजग रहना सिखाया।