देशभर के इंजीनियर और आर्किटेक्ट्स के लिए शुरू हुई इंजीनियरिंग प्रीमीयर टेनिस लीग (EPTL) का दूसरा सीजन चर्चा में है। इस सीजन में 21 राज्यों के 250 से ज्यादा खिलाडियों में भाग लिया जिसमें राजस्थान काडर के वरिष्ठ आईएएस और लॉन टेनिस धुरंदर खिलाड़ी नवीन महाजन की टीम ने खिताबी जीत हासिल की है।
जयपुर के जय क्लब में 5-8 अक्टूबर तक चले इस इंजीनियरिंग प्रीमीयर टेनिस लीग (EPTL) में देशभर से आये इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। EPTL को लेकर ऑफिसर्स टाइम्स की मैजेस्टिक लायंस के ओनर और खिताबी जीत हासिल करने वाले IAS नवीन महाजन से खास बातचीत हुई। EPTL पर खास बातचीत के चुनिंदा अंश –
इंजीनियरिंग प्रीमियर टेनिस लीग खास पहचान बना रहा है?
हां, यह बेहद अलग और जोशीला आयोजन है। यह भारत की पहली और एकमात्र टेनिस लीग है, जो इंजीनियर्स के लिए इंजीनियर्स द्वारा बनाई गइ है। इसका संचालन भी इंजीनियर्स करते हैं और इसमें देशभर के इंजीनियर्स ही भाग लेते हैं। इस बार EPTL सीजन -2 में 250 से ज्यादा इंजीनियर खिलाड़ी शामिल हुए, जो 21 राज्यों से ताल्लुक रखते थे। चार दिनों तक चले अलग-अलग श्रेणी के मैचेज में खिलाडिय़ों ने शानदार और यादगार प्रदर्शन किया।
ईपीटीएल में टीमें कैसे तैयार की गई और इस सफल आयोजन का मैनेजमेंट कैसे किया गया?
इंजीनियरिंग प्रीमियर टेनिस लीग सीजन 2 की यात्रा इसी साल 3 सितंबर को शुरू हुई थी। जयपुर के होटल हिल्टन में लीग प्लेयर्स के ऑक्शन किए गए। जिसमें पांच अलग-अलग कैटेगरी (ए प्लस, ए, बी, सी और डी) से खिलाडिय़ों को सलेक्ट किया गया। सभी प्लेयर्स को दो मुख्य टीमों में बांट दिया गया। एक टीम फेडरर और दूसरी को नडाल नाम दिया गया। इस आयोजन में विभिन्न आयु वर्ग में मैचों की शृंखला बनी, जिसमें 20-30, 30-40, 40-50, 50-60, 60-70 और 70+ वाले खिलाडिय़ों का आमना-सामना हुआ। लीग में डबल्स और मिक्सड डबल्स फॉर्मेट रखे गए। कुल मिलाकर खिलाडिय़ों के बीच खेल भावना, जोश, उमंग और उत्साह बनाए रखने के लिए रोमांचक टीमों का गठन और जोश से भरपूर मैच यादगार रहे।
इंजीनियरिंग प्रीमियर टेनिस लीग में आपने शानदार जीत दर्ज की है? आपकी कप्तानी में टीम मैजेस्टिक लॉयंस के चर्चे हैं?
हमारे खिलाडिय़ों ने शानदार और यादगार प्रदर्शन किया। हमारी टीम मैजेस्टिक लायंस में सभी खिलाड़ियों ने अपनी दक्षता के अनुरूप उच्च श्रेणी का प्रदर्शन किया तथा श्रेस्ठ खिलाड़ियों के सामने विशेषकर सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले अभूतपूर्व सफलता अर्जित की। मुझे गर्व है की मैं ऐसी टीम का कप्तान था और कप्तान होने के नाते बतौर खिलाड़ी मैं पूरे टूर्नामेंट में आशानुरूप उत्तम प्रदर्शन कर पाया।
इस तरह के टूर्नामेंट में बहुत आवश्यक होता है कि आप दबाव में आकर अपने खेल को प्रभावित न होने दें और अपने स्वाभाविक खेल का प्रदर्शन जारी रखें। मुझे खुशी है कि मैं नॉकआउट के मैच बिना किसी दबाव के खेल पाया और अपनी टीम को जीता पाया।
आपने 100+ कैटेगरी में डबल्स का ओपन खिताब भी अपने नाम दर्ज किया है? इसके पीछे क्या रणनीति रही?
डबल्स ओपन में मेरा पार्टनर इंदौर से तपन शर्मा था और हम दोनों मैजेस्टिक लायंस में भी बतौर A श्रेणी के खिलाड़ी सम्मिलित थे। यद्यपि हम बहुत ज्यादा एक दूसरे के साथ डबल्स फॉरमेट में नहीं खेल हैं परंतु हमें यकीन था कि हम दोनों का खेलने का स्टाइल एक दूसरे की ताकत को और बल देगा तथा हम टूर्नामेंट में डबल्स ओपन का खिताब जीत पाएंगे। हमारे सबसे कड़े प्रतिद्वंद्वी सेमीफाइनल में दिल्ली के दो श्रेस्ठ खिलाड़ी रहे जिनको हमने बड़े ही रोचक व संघर्षपूर्ण मिकाबले के बाद पराजित किया। तत्पश्चात फाइनल जीतना काफी सहज और सरल रहा।
EPTL सीजन 2 में आपको सीनियर श्रेणी में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट से नवाजा गया। इस पर क्या कहेंगे?
जैसा कि मैन पहले भी कहा टूर्नामेंट में सफल होने के लिए आवश्यक होता है कि आप दबाव की परिस्थितियों में अपना नेचुरल गेम खेल सकें तथा मैच के निर्णायक पॉइंट्स में जीत हासिल करें। मैं मानता हूं कि टूर्नामेंट में आखिर तक जाने के लिए मैच टेम्परामेंट तथा किलर इंस्टिंग्ट दोनों का होना वांछनीय है। मुझे खुशी है कि टूर्नामेंट में महत्त्वपूर्ण क्षणों में मैं अपने प्राकृतिक खेल को बरकरार रख सका और अपने से श्रेष्ठ प्रतिद्वंद्वियों के सामने जीत दर्ज कर सका।
इस पूरे टूर्नामेंट में आपकी टीम से जुड़ा कोई यादगार लम्हा?
हमारी मैजेस्टिक लॉयंस के तपन और प्रदीप सिरोही ने बेसलाइन स्मैशर्स के अभिमन्यु और राहुल को जिस तरह पछाड़ा वह यादगार है। एक और डबल्स के मैच में अजय सारस्वत और सचिन गर्ग को मैजेस्टिग लॉयंस के ललित शर्मा और रमन लाल ने 2-0 से शिकस्त दी, जो बेहद शानदार और यादगार मैच रहे।
2024 में ईपीटीएल के सीजन-3 को लेकर कैसी तैयारियां होने की संभावना है?
सीजन-2 का समापन एक शानदार वायदे के साथ हुआ है कि हम सीजन-3 में 12 उम्दा टीमों के साथ नए जोश और जूनून से लबरेज होकर मिलेंगे। इस बार भी सीजन-2 में ऑक्शन से लेकर समापन तक यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया गया था। सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपडेट्स किए गए ताकि देशभर के इंजीनियर्स में इस आयोजन को लेकर उत्साह और खुशी का माहौल बने। इंजनियर्स की लगातार भागीदारी बढ़ाने के प्रयास हम सभी कर रहे हैं। इस सीजन में हमारे साथ एयू बैंक, डनलप, किंगफिशर, रेड एफएम 93.5, एसजीएम आउटडोर, सीकेएम ग्रुप, जियोस्टॉर्म, फोर्टिस हॉस्पिटल जैसे प्रायोजक साथ जुड़े थे, जिन्होंने अगले आयोजन में फिर से एक नई उमंग के साथ मिलने का वायदा किया है।
———————————-
इंजीनियरिंग प्रीमियर टेनिस लीग के इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि गोपाल सैनी, विशिष्ट अतिथि आईएएस नवीन महाजन एवं जे.डी. माहेश्वरी के साथ फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने भी शिरकत की। आयोजन के सीईओ वीरेन्द्र सिंह और विनय गोधा ने अगले सीजन में और शानदार तैयारियों के साथ मिलने के वायदे के साथ देशभर के इंजीनियर्स को शुभकामनाएं दी।
– प्रवीण जाखड़