भारतीय प्रशासनिक सेवा के युवा अधिकारी निकास खीचड़ (IAS Nikas Khichar) ने एडिशनल डिप्टी कमिशनर, अमृतसर का कार्यभार संभाल लिया है। इस पद पर अब तक पीसीएस अधिकारी अमनदीप कौर (द्वितीय) सेवाएं दे रहीं थी, लेकिन हाल ही पंजाब सरकार की ओर से 50 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी गई थी, जिसमें नई जिम्मेदारियां अधिकारियों को सौंपी गई थी।
कौन हैं IAS Nikas Khichar?
2020 बैच के युवा आईएएस निकास खीचड़ मूलत: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के कुमावास गांव के किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहे निकास ने आईआईटी दिल्ली से 2015 में सिविल इंजीनियरिंग से बी.टेक. किया और प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी शुरू कर दी। पहले आईपीएस और फिर आईएएस में चयनित होकर पंजाब काडर में जॉइन करने वाले निकास अपने व्यवहार और कामकाज से पंजाब में अच्छी पहचान बना रहे हैं।