राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी का शुक्रवार को पहला ऑर्डर जारी होने के कुछ घंटे बाद मध्यप्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बदलाव की शुरूआत हो गई। नई सरकार बनने के बाद मध्यप्रदेश सरकार की ओर से जारी पहले आदेश में 1997 बैच के आईएएस राघवेन्द्र कुमार सिंह (IAS Raghvendra Kumar Singh) को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, मध्य प्रदेश शासन, लोक सेवा प्रबंधन विभाग (अतिरिक्त कार्यभार) के तौर पर सौंप दिया गया है।
इसी ऑर्डर में 1994 बैच के आईएएस मनीष रस्तोगी (IAS Manish Rastogi) जो अब तक प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री का जिम्मा संभाल रहे थे, नई जिम्मेदारी के तौर पर अब प्रमुख सचिव, मध्य प्रदेश सरकार के पद पर सेवाएं देंगे।
गौरतलब है कि आईएएस मनीष रस्तोगी पूर्व मुख्यमंत्री के बेहद करीबी माने जाते थे। वहीं आईएएस राघवेन्द्र सिंह पूर्व मुुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।