जयपुर/मुंबई। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और राजस्थान काडर में 1990 बैच से ताल्लुक रखने वाले संजय मल्होत्रा ( IAS Sanjay Malhotra ) भारतीय रिजर्व बैंक के अगले गवर्नर होंगे। इस संबंध में मंत्रिमण्डलीय नियुक्ति समिति की अनुमति के बाद आज Order जारी कर दिए गए।
आईएएस संजय मल्होत्रा (IAS Sanjay Malhotra ) दो दिन बाद 11 दिसंबर से अगले तीन वर्ष के लिए इस पद पर सेवाएं देंगे। फिलहाल आईएएस संजय मल्होत्रा सचिव रेवेन्यू के पद पर वित्त मंत्रालय में सेवाएं दे रहे हैं। इससे पहले मल्होत्रा आरईसी के प्रबंध निदेशक भी रह चुके हैं। वित्त मंत्रालय में रेवेन्यू सचिव के तौर पर मल्होत्रा जीएसटी को लेकर अपने शानदार कामकाज और फैसलों को लेकर खास पहचान रखते हैं।
आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में आए आईएएस संजय मल्होत्रा ने प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री ली है। इस नई जिम्मेदारी के साथ ही आईएएस संजय मल्होत्रा भारतीय रिजर्व बैंक के 26वें गवर्नर कहलाएंगे।