युवा आईएएस-आईपीए अधिकारी पुराने पैटर्न को ब्रेक कर रहे हैं। जनता और शासन के बीच की दूरी खत्म कर रहे हैं। जमीन से जुड़े हैं, तो जमीन से जुड़ी समस्याओं को, जमीन पर बैठकर भी सुनने में हिचक नही रहे हैं। यही तो सुशासन है। भले सरकार कोई हो। राज किसी का भी हो। ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला मथुरा में।
मथुरा में ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट शाश्वत त्रिपुरारी (IAS Shashwat Tripurari) जब जमीन पर बैठ कर बिजली विभाग से पीडि़त महिला की बात सुनने लगे और समस्या सुनने के बाद समाधान का आश्वासन भी दिया। उस वक्त आईएएस शाश्वत अपने काम में व्यस्त थे, लेकिन बहुतों का दिल तो वहीं जीत चुके थे। मौका था मथुरा के महावन में पिंक हैल्प डेस्ट के उद्घाटन का। पिंक हैल्प डेस्क महिलाओं की मदद के लिए मिशन शक्ति का हिस्सा है। यहां मथुरा जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, शाश्वत त्रिपुरारी और तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। इस वायरल के बाद शाश्वत त्रिपुरारी की संवेदनशीलता की जमकर सराहना हो रही है।
कौन हैं IAS Shashwat Tripurari ?
उत्तर प्रदेश के मथुरा में जॉइंट मजिस्ट्रेट शाश्वत त्रिपुरारी (IAS Shashwat Tripurari) यूपीएससी 2020 बैच में 19वीं रैंक हासिल करके आईएएस बने हैं। शाश्वत का टै्रक रिकॉर्ड शानदार रहा है। आईएएस से पहले 2019 में उन्होंने पहले प्रयास में 78वीं रैंक के साथ आईपीएस क्रैक कर लिया था। शाश्वत आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं और उन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में आईआईटी दिल्ली में पहुंच गए थे। शाश्वत मूलत: प्रयागराज के रहने वाले हैं। प्रयागराज में ही उनकी स्कूली शिक्षा पूरी हुई।