जयपुर। भाजपा में जिस तरह मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव करते समय भजनलाल शर्मा का चौंकाने वाला नाम सामने आया था, उसी तर्ज पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के तौर पर आईएएस टी. रविकांत ( IAS T Ravikant) की नियुक्ति ने भी सबको चौंका दिया है। बिलकुल साफ छवि के दमदार अधिकारी टी. रविकांत 1998 बैच के आईएएस हैं। राजस्थान में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाओं का अनुभव ले चुके हैं।
राजस्थान में मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण के मात्र 2 घंटे में ब्यूरोक्रेसी में बदलाव का पहला आदेश आया। इस आदेश पर पूरे प्रदेश की निगाहें थीं। जिसमें मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के तौर पर टी. रविकांत, सचिव मुख्यमंत्री के तौर पर आईएएस आनन्दी और संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री के तोर पर डॉ. सौम्या झा को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।