हरियाणा काडर के वरिष्ठ IAS Vijay Dahiya और IAS Jaibir Singh Arya को सरकार ने बहाल कर दिया है। हरियाणा रोजगार कौशल निगम में भ्रष्टाचार का खुलासा करने के चलते एसीबी ने इसी साल 10 अक्टूबर को कार्रवाई करते हुए तत्कालीन आयुक्त विजय दहिया को गिरफ्तार कर लिया था।
आईएएस विजय दहिया के गिरफ्तार होने के दो दिन बाद ही एंटी करप्शन ब्यूरो ने हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रबंध महानिदेशक आईएएस जयबीर सिंह आर्य को भी गिरफ्तार कर लिया था। आईएएस जयबीर सिंह पर हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के जनरल मैनेजर पद पर पोस्टिंग के लिए एक अधिकारी से तीन लाख रुपए लेने का आरोप लगा था।
इन आरोपों के बाद हरियाणा सरकार ने दोनों ही अधिकारियों को 31 अक्टूबर को निलंबित कर दिया था। इन मामलों में दोनों ही अधिकारियों को जेल भी जाना पड़ा था, लेकिन अब जमानत के बाद बहाली भी हो गई है। बहाली के आदेश के बाद फिलहाल दोनों ही अधिकारियों को नई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है, लेकिन माना जा रहा है सात-दस दिन में नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।