नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और शिक्षा मंत्रालय में पावरफुल पोजिशन पर सेवाएं दे रहे IAS Vipin Kumar (आईएएस विपिन कुमार) को सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। बिहार काडर के 1996 बैच के IAS विपिन कुमार अब एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( Airports Authority of India ) के चेयरमेन के तौर पर सेवाएं देंगे।
अब तक शिक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के तौर पर आईएएस विपिन कुमार समग्र शिक्षा, नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-2020, पीएमश्री स्कीम और कई विशेष असाइनमेंट्स पर शिक्षा मंत्रालय के लिए काम कर रहे थे। आईएएस विपिन कुमार बिहार काडर में भी अपनी मजबूत छवि और उम्दा सेवाओं के लिए पहचाने जाते हैं। बिहार के कई जिलों में बतौर डीएम सेवाएं दे चुके कुमार बिहार ब्रिज कंस्ट्रक्शन कॉपोरेशन के प्रबंध निदेशक, बिहार मिल्क कॉपरेटिव फेडरेशन के प्रबंध निदेशक और मिड डे मील योजना के निदेशक के तौर पर भी बिहार में सेवाएं दे चुके हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में आए विपिन कुमार अपने प्रशासनिक अनुभव, उम्दा प्रबंधन और कार्यकुशलता के चलते भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के चेयरमेन बनाए गए हैं। यहां हवाईअड्डों पर बढ़ते पेसेंजर्स के दबाव, उड्डयन सेवाओं में और आधुनिकीकरण सहित प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य में उड्डयन क्षेत्र को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाना आईएएस विपिन कुमार के लिए बडे टास्क के तौर पर साथ रहेंगे। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया फिलहाल देशभर में कुल 133 हवाई अड्डों का संचालन करती है, जिसमें 110 ऑपरेशनल हवाई अड्डे हैं और 23 नॉन ऑपरेशनल हवाई अड्डे शामिल हैं। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया फिलहाल 28 लाख स्क्वायर नॉटिकल माइल्स एयर स्पेस में एयर नेविगेशन सेवाएं भी उपलब्ध करवाती है।
Officers Times टीम की ओर से वरिष्ठ IAS विपिन कुमार को नई जिम्मेदारी के लिए भरपूर शुभकामनाएं…