लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ताजा आदेश जारी करते हुए 2020 बैच के आईएएस विशाल कुमार (IAS Vishal Kumar) को सीडीओ मिर्जापुर की जिम्मेदारी सौंप दी है। विशाल के साथ-साथ सरकार ने सीडीओ मिर्जापुर के पद पर सेवाएं दे रही आईएएस श्रीलक्ष्मी (IAS Sri Lakshmi) को एसीईओ नोएडा कर जिम्मा सौंप दिया है।
गौरतलब है कि आईएएस श्रीलक्ष्मी अपनी ईमानदारीऔर कामकाज के तरीकों के लिए पहचानी जाती हैं। इधर आईएएस विशाल (IAS Vishal Kumar) अयोध्या के जॉइंट मजिस्ट्रेट के पद का अनुभव ले चुके हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग करके सिविल सेवाओं की तैयारी की और उत्तर प्रदेश काडर जॉइन किया।