पोर्टब्लेयर। अंडमान – निकोबार स्टेट चैस चैंपियनशिप 2024 में शानदार प्रदर्शन के साथ इंडियन कोस्ट गार्ड के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम रखा है। इस स्टेट चैंपियनशिप में इंडियन कोस्ट गार्ड की कमांडेंट ए.के.एस. श्रीमन्नारायण (Comdnt. A K S Srimananaryana) ने अंडमान एवं निकोबार स्टेट चैस चैंपियनशिप 2024 में दूसरा स्थान हासिल किया है। जिसके चलते अब वह 61वीं राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर गई हैं। नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन अगस्त 2024 में होना प्रस्तावित है, जिसमें आईसीजी कमांडेंट ए.के.एस. श्रीमन्नारायण भाग लेंगी।
इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पोर्ट ब्लेयर के डॉलीगंज आईटीआई कैंपस में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप को अंडमान निकोबार शतरंज एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया था। इस स्टेट चैंपियनशिप में 4-68 वर्ष के 330 शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया था। यह अंडमान निकोबार द्वीप समूह के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा शतरंज टूर्नामेंट भी था, जिसमें सभी तीनों जिलों की भागीदारी रही।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आईएएस अर्जुन शर्मा ( IAS Arjun Sharma ), उपायुक्त, दक्षिण अंडमान सहित जनजातीय कल्याण निदेशक हरमिंदर सिंह, आईटीआई डॉलीगंज के प्राचार्य चौ.वेंकटेश शामिल हुए, जिन्होंने चैंपियनशिप विजेताओं को सम्मानित किया। इस स्टेट चैंपियनशिप के शीर्ष खिलाड़ी अगस्त में हरियाणा में आयोजित होने जा रही 61वीं शतरंज चैंपियनशिप में भाग लेंगे।