राजस्थान काडर के वरिष्ठ आईएएस और शानदार टेनिस प्लेयर नवीन महाजन (IAS Naveen Mahajan) बेहद पॉजिटिव व्यक्तित्व के धनी हैं। कामकाजी व्यस्तताओं, पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारियों के बाद भी टेनिस का पूरा समय देते हैं।
आईएएस नवीन महाजन (Naveen Mahajan, IAS) राजस्थान में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाओं का अनुभव ले चुके हैं, लेकिन आईएएस बनने के साथ ही उन्होंने टेनिस को अपनाया था, जो आज भी उनके साथ बना हुआ है। टेनिस जगत में ही नवीन महाजन ने कई खिताबी जीत हासिल की हैं। गोल्ड जीते हैं, डबल्स और सिंगल्स में अपने से आधी उम्र के खिलाडिय़ों को मात देने में माहिर हैं। जयपुर से ही शुरू हुई प्रोफेशनल प्रीमियर टेनिस लीग में भी उन्होंने अपना दम दिखाया है।
देशभर के प्रोफेशनल्स सीए, सीएस, इंजीनियर, आर्किटेक्ट, मेडिकल प्रोफेशनल्स, लॉयर्स सभी को ध्यान रखते हुए प्रोफेशनल प्रीमियर टेनिस लीग को एक बड़े प्लेटफॉर्म के तौर पर तैयार किया जा रहा है। 16 टीमें, 128 से ज्यादा खिलाड़ी और देशभर के टेनिस प्रेमियों का जमावड़ा इस प्रोफेशनल प्रीमियर टेनिस लीग को खास बनाता है। जयपुर में हाल ही पीपीटीएल के मैच हुए, जिसमें दमदार प्रदर्शन के बाद हमने टेनिस और जीवन के विभिन्न पहलुओं को लेकर आईएएस नवीन महाजन (Naveen Mahajan, IAS) से खास मुलाकात की। मुलाकात के चुनिंदा अंश…
प्रोफेशनल प्रीमियर टेनिस लीग को कैसे डेवल्प किया जा रहा है?
प्रीमियर टेनिस लीग पहले देश के इंजीनियर्स तक सीमित था। उसमें भी रिस्पॉन्स बहुत अच्छा था। बीते साल 200 से ज्यादा प्लेयर्स ने आवेदन किया था, जिसमें एक सौ से ज्यादा प्लेयर्स को शामिल किया गया था। अब दायरा बढ़ाया है। आप मेडिकल की डिग्री रखते हैं, सीए, सीएस हैं, आर्किटेक्ट हैं, वकालत करते हैं तो आप अब यहां खेल सकते हैं। इस बार भी पीपीटीएल के फॉर्मेट में 4 दिन का जोरदार समागम हुआ। अच्छी बात थी इस बार जम्मू से 6 खिलाड़ी आए, नॉर्थ-ईस्ट से आए, चेन्नई, कोयंबटूर से खिलाड़ी आए। देशभर से आए। इसका फॉर्मेट बड़ा एक्साइटिंग है और चार दिन बड़ा खुशनुमा माहौल रहता है, जो एनर्जी से भी भरपूर है।
प्रोफेशनल प्रीमियर टेनिस लीग… को लेकर नवीन महाजन ने दी हैं, ढेरों जानकारियां, उनका टेनिस में एक्सपीरियंस, कैसे करते हैं वर्कलाइफ बैलेंस जानने के लिए यूट्यूब पर विस्तार से नवीन जी से खास मुलाकात का वीडियो देख सकते हैं –