इटली। इटली में भारत की राजदूत और वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी डॉ. नीना मल्होत्रा ने बॉलीवुड हस्तियों के साथ फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन किया। इटली में 7 से 12 दिसम्बर तक रिवर टू रिवर फ्लोरेंस इंडियन फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारतीय सिनेमा की चर्चित फिल्मों और बॉलीवुड हस्तियों का मेलजोल देखने को मिलता है।
आईएफएस डॉ. नीना मल्होत्रा, अभिषेक बच्चन के साथ इस मौके पर जाने-माने बॉलीवुड निर्देशक आर. बाल्की भी मौजूद रहे।
भारतीय सिनेमा को लेकर इटली में रिवर टू रिवर फ्लोरेंस इंडियन फिल्म फेस्टिवल एकमात्र बड़ा आयोजन माना जाता है। इसका आयोजन इटली में पिछले 23 सालों से लगातार हो रहा है। ऐसा माना जाता है कि इस फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा को 360 डिग्री एंगल में शोकेस किया जाता है। इस अवसर पर भारतीय सिनेमा से जुड़ी तस्वीरों की एग्जीबिशन भी लगाई गई है। फिल्म फेस्टिवल में फीचर फिल्में, शॉर्ट फिल्में और डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की जाती हैं। भारतीय फिल्में, भारतीय निर्देशक और भारतीय कंटेंट वाली फिल्मों का ही यहां प्रदर्शन किया जाता है।