नई दिल्ली ब्यूरो। आर्थिक विकास, रक्षा, क्षमता निर्माण और सांस्कृतिक सहयोग के उद्देश्यों को लेकर भारत और सूरीनाम के बीच संबंध मजबूत बनाये जा रहे हैं। इस संबंध में आज विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ( Dr S Jaishankar ) ने सूरीनाम के विदेश मंत्री अल्बर्ट रामदीन से मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ भविष्य की योजनाओं, आर्थिक और सांस्कृतिक मुद्दों को लेकर बातचीत हुई। इस मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय संबंधों का जायजा भी लिया गया।
मुलाकात के दौरान ग्लोबल साउथ, पड़ोसी देश, आपसी सहयोग इत्यादि को CELAC और CARICOM के जरिये संयुक्त राष्ट्र के विचारों का आदान – प्रदान किया गया।