इटली। भारत और इटली के बीच कल्चरल एक्सचेंज को लेकर काफी काम किया जा रहा है। प्रमोशंस, एग्जीबिशंस और विभिन्न इवेंट्स के जरिए दोनों देशों की कला और कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए भारत सरकार की ओर से विशेष प्रयास जारी है। मिलान में इसी क्रम में आयोजित कल्चरल एक्सचेंज इवेंट में इंडियन पवेलियन का उद्घाटन रोम में भारतीय राजदूत डॉ. नीना मल्होत्रा ( Dr Neena Malhotra ) ने किया।
कल्चरल एक्सचेंज के इस एग्जीबिशन में भारत से बड़ी संख्या में कंपनियों ने भाग लिया। यह कंपनियां भारतीय कला और संस्कृति को उत्पादों के जरिए प्रोत्साहन देती नजर आईं। इस इंडियन पैवेलियन में देश के प्रतिभाशाली आर्टिस्टों ने भाग लिया। गौरतलब है कि ऐसे आयोजन में भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग की ओर से प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है।
कौन हैं इटली में भारती राजदूत डॉ. नीना मल्होत्रा
भारतीय विदेश सेवा की वरिष्ठ अधिकारी और भारतीय राजदूत डॉ. नीना मल्होत्रा 1992 बैच की अधिकारी हैं। डॉ. मल्होत्रा विदेश मंत्रालय में विभिन्न महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाओं का अनुभव ले चुकी हैं। डॉ. नीना मल्होत्रा अतिरिक्त सचिव (इंडो-पेसेफिक) की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं। डॉ. नीना ने नई दिल्ली के एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट से पीएच.डी. की डिग्री ले चुकी हैं। भारतीय विदेश सेवा में आने से पहले नीना एग्रीकल्चर रिसर्च सर्विस में बतौर वैज्ञानिक चयनित हो चुकी थीं। उन्होंने फ्रेंच भाषा में पेरिस से अध्ययन किया है और न्यूयॉर्क के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन राइट्स से भी सर्टिफिकेट कोर्स कर चुकी हैं।