गुलशन (बांग्लादेश)। बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग की ओर से मैत्री दिवस मनाया गया। गुलशन स्थित भारतीय सांस्कृतिक केन्द्र में मैत्री दिवस के अवसर पर भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा (High Commissioner Pranay Verma) ने अपने संबोधन में भारत और बांग्लादेश के बीच गहरे और ऐतिहासिक संबंधों पर चर्चा की।
इस अवसर पर भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने बताया कि मैत्री दिवस बांग्लादेश की आजादी के संघर्ष में भारत के दृढ़ समर्थन का प्रतीक है। सहानुभूति, समानता, आपसी सम्मान और एकजुटता में निहित साझेदारी की इस मौके पर उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने चर्चा की। आईएफएस प्रणय वर्मा (IFS Pranay Verma) ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि 1971 में बांग्लादेश की अवाम के लिए भारत खड़ा था और भविष्य में भी खड़ा रहेगा। एक स्थिर, समृद्ध और प्रगतिशील बांग्लादेश के दृष्टिकोण के लिए हम सब दृढसंकल्पित हैं।
मैत्री दिवस के इस अवसर पर कार्यक्रम में भारत और बांग्लादेश की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरात का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर प्रतिष्ठित कलाकारों ने शास्त्रीय और लोक नृत्यों के जरिए संगीत और नृत्य प्रस्तुतियां पेश की।