दिल्ली ब्यूरो। भारत सरकार की सबसे बड़ी एकीकृत तेल शोधन और विपणन करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी Indian Oil इन दिनों वैश्विक परिदृश्य में धाक जमा रही है। हाल ही जारी BloombergNEF Ranking 2023 में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने सर्वोच्च स्थान हासिल किया है।
गौरतलब है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन एस एण्ड पी डाओ जोंस सस्टेबलिटी इंडिसिज 2023 में भी रैंकिंग में रही है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन को भारत सरकार द्वारा महारत्न का दर्जा प्राप्त है। साथ ही भारत में इंडियन ऑयल पेट्रोलियम उत्पादों की मार्केटिंग में करीब 47 फीसदी बाजार पर काबिज है, वहीं तेल शोधन में 40 फीसदी काबिज है। सन् 1959 में स्थापित और फॉच्र्यून 500 में शामिल इस महारत्न कंपनी में करीब 34000 कर्मचारी देश-विदेश में सेवाएं दे रहे हैं।