जयपुर। राजस्थान सरकार ने एक ताजा आदेश में बहुप्रतीक्षित आईपीएस तबादला सूची जारी कर दी। इस सूची की आचार संहिता से पहले उम्मीद की जा रही थी। लेकिन माना जा रहा था कि यह थोड़ी बड़ी होगी। कुल मिलाकर 7 आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किए गए हैं, जिनमें 2012 बैच के आईपीएस अभिजीत सिंह को पुलिस अधीक्षक, बालोतरा से तबादला कर नई जिम्मेदारी के तौर पर पुलिस अधीक्षक, सी.आई.डी., क्राइम ब्रांच का पद सौंपा गया है। केन्द्रीय विद्यालय से स्कूलिंग और आईआईटी मद्रास से इंजीनियरिंग के बाद सिविल सेवाओं में आए अभिजीत मूलत: हरियाणा के रहने वाले हैं। उम्दा क्रिकेटर हैं। आई.आई.टी. बैकग्राउंट होने के चलते सी.आई.डी. क्राइम ब्रांच में जिम्मेदारी बखूबी निभाने में सक्षम हैं।
इसी सूची में 2012 बैच के ही आईपीए श्याम सिंह को पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय), पुलिस आयुक्तालय का जिम्मा सौंपा गया है। 2014 बैच की आईपीएस मोनिका सेन को पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर का जिम्मा सौंपा गया है। 2014 बैच के ही आईपीएस लक्ष्मण दास को पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़, 2018 बैच के आईपीएस कुंदन कंवरिया को पुलिस अधीक्षक बालोतरा, 2019 बैच के बृजेश ज्योति उपाध्याय को पुलिस अधीक्षक करौली और 2019 बैच के ही सुमित मेहरड़ा को पुलिस अधीक्षक, धौलपुर का जिम्मा सौंपा गया है।