उत्तर प्रदेश काडर के 1990 बैच के आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी (IPS Daljit Singh Chaudhary) को सशस्त्र सीमा बल (SSB) के महानिदेशक का पद सौंप दिया गया है। इस संबंध में केन्द्रीय केबिनेट के फैसले के बाद ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। दलजीत सिंह चौधरी इस पद पर 30 नवम्बर 2025 (सेवानिवृत्ति के दिन) तक सेवाएं देंगे।
आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी (IPS Daljit Singh Chaudhary) साफ छवि के अधिकारी माने जाते हैं। फिलहाल भारतीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के विशेष महानिदेशक के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। आईपीएस दलजीत चौधरी को एसएसबी के महानिदेशक पद सौपने को लेकर केबिनेट की नियुक्ति समिती ने ऑर्डर जारी कर दिए हैं, जिसकी सूचना गृह सचिव अजय भल्ला को भी सूचना भेज दी गई है।