चर्चित आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी (IPS Daljit Singh Chaudhary) ने सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक पद का कार्यभार संभाल लिया है। आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी अब तक सीआरपीएफ के महानिदेशक के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। IPS Anish Dayal Singh ने IPS Daljit Singh Chaudhary को कार्यभार सौंपते हुए प्रथागत बैटन सौंपा।