नई दिल्ली ब्यूरो। पंजाब काडर के चर्चित आईपीएस और 2011 बैच के युवा अधिकारी दीपक हिलोरी ( IPS Deepak Hilori ) नारकोटिक्स में डिप्टी डायरेक्टर/जोनल डायरेक्टर के पद पर सेवाएं देंगे।
इस संबंध में दीपक के आदेश जारी कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि दीपक पंजाब काडर में रहते हुए ड्रग माफिया का सफाया करने और चुन-चुनकर माफियों की धरपकड़ करने के लिए जाने जाते हैं। फिरोजपुर के एसएसपी रहते हुए दीपक ने अपने डीएसपी सुरेन्द्र सिंह को दस पुलिस कर्मियों के खिलाफ एक्शन लेने के भी आदेश जारी किए थे। जिसमें दीपक ने इन पुलिसकर्मियों के ड्रग माफिया से जुड़े होने की बात कही थी। दीपक एसएसपी फाजिल्का रहे, तब भी खास चर्चा में रहे।
पंजाब में बढ़ते ड्रग्स के अवैध कारोबार पर नकेल कसने और ड्रक माफिया पर नकेल कसने में दीपक खास पहचान रखते हैं। उनके अनुभव और कामकाज की शैली को इस पोस्टिंग में अहमियत दी गई है।