जयपुर। भारतीय पुलिस सेवा के 2010 बैच के अधिकारी डॉ. गगनदीप सिंगला (IPS Dr Gagandeep Singla) दिल्ली सीबीआई में पांच साल के लिए डेप्यूटेशन पर जा रहे हैं। इस संबंध में गगनदीप के ऑर्डर कल देर रात जारी हो गए हैं। आईपीए गगनदीप सिंगला फिलहाल पाली के पुलिस अधीक्षक के पद पर सेवाएं दे रहे थे। यही से अब रिलीव होकर दिल्ली सीबीआई जॉइन करेंगे। आईपीएस गगनदीप सिंगला पाली से पहले डूंगरपुर, बाड़मेर, नागौर, सीकर और पाली में भी बतौर एसपी सेवाएं दे चुके हैं।
नेत्र विज्ञान में गोल्ड मैडल लिया, फिर बने IPS बने डॉ. सिंगला
मूलत: पंजाब के बरनाला के रहने वाले गगनदीप सिंगला (IPS Dr Gagandeep Singla) ने आईपीएस से पहले उन्होंने 2008 में एमबीबीएस पासआउट किया था। एमबीबीएस के बाद दिसंबर 2008 से अप्रेल 2009 तक करीब पांच महीने KBM Hospital, Ambala में मेडिकल प्र्रेक्टिस की। बतौर नेत्र रोग विशेषज्ञ उन्होंने यहां अच्छी-खासी मेहनत की। यहीं से सिविल सेवाओं का मानस बना और 2010 बैच में यूपीएससी क्लीयर किया। डॉ. गगनदीप चाहते तो, मेडिकल में करियर बनाते, लेकिन प्रशासनिक सेवाओं से आकर्षित हुए और यूपीएससी का रुख किया। भारतीय पुलिस सेवाओं में चयन के वक्त सिंगला ने इंटरव्यू में 185 का स्कोर किया था। 29 मार्च 2010 को निर्भय शर्मा बोर्ड में उन्होंने इंटरव्यू दिया था।
डॉ. गगनदीप सिंगला (IPS Dr Gagandeep Singla) ने यूपीएससी में अपनी फर्स्ट चॉइस आईएएस भरा था, लेकिन उन्हें मैरिट के लिहाज से आईपीएस में चांस मिला। आईपीएस बनने के बाद उनका विवाह श्रीगंगानगर के ग्वार गम के बड़े व्यापारी की बेटी कामिनी जिंदल से हुआ। अग्रवाल जमींदारा पार्टी भी चलाते थे और सिंगला की पत्नी कामिनी जिंदल जमींदार पार्टी से चुनाव लडक़र विधायक भी रह चुकी हैं। सिंगला के स्वसुर बी.डी.अग्रवाल वही ग्वार गम में विश्व बाजार में बड़ी पहचान रखते थे। एक बार उनसे मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए चंदा लेने कुछ लोग गए, तो अग्रवाल ने 100 करोड़ का चेक उन्हें थमा दिया था। जिसके बाद आम और खास वर्ग में अग्रवाल को हर कोई जानने लगा था।