भोपाल। मध्यप्रदेश में अब विमान सुरक्षा की दिशा में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने महत्त्पूर्ण पहल की है। भारतीय विमान प्राधिकरण समर्थित विमानन सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान का आज उद्घाटन शहर में किया गया है। इस संस्थान से नागरिक उड्डयन में सुरक्षा के लिहाज से शिक्षण-प्रशिक्षण किया जाएगा।
पुलिस आयुक्त, भोपाल आईपीएस हरि नारायण चारी मिश्रा ने भोपाल में इस विमानन सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान (एएसटीआई) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जानकारी दी गई कि 5 दिवसीय एवीएसईसी इंडक्शन कोर्स का आयोजन किया जाएगा जिसमें सूरत, वडोदरा, ग्वालियर, रायपुर, इंदौर और भोपाल के 40 प्रशिक्षु शामिल होंगे। इस संस्थान में प्रशिक्षण सुविधाओं और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा अनुमोदित प्रयोगशालाओं में जरिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।