अमरावती। रचनात्मक, जुझारू, ईमानदार और लेखन के साथ अपने काम से आंध्र प्रदेश में विशेष पहचान रखने वाले आईपीएस कुमार विश्वजीत ( IPS Kumar Vishwajeet ‘Sapan’ )को सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। कुमार विश्वजीत अब आंध प्रदेश के गृह विभाग में बतौर प्रधान सचिव सेवाएं देंगे। इस पद पर विश्वजीत सपन को दूसरी बार सेवाएं देने का मौका मिला है।
गद्य की गहरी समझ और पद्य में महारथ रखने वाले विश्वजीत सपन आंध्र प्रदेश काडर की एसेट अधिकारियों में शुमार हैं। अमीश की मशहूर पुस्तक मेहुला के मृत्युंजय के अनुवादक के तौर पर भी आईपीएस विश्वजीत सपन साहित्य की दुनिया में विशेष स्थान रखते हैं। विश्वजीत सपन अतीत का दामन (लघु कथा संग्रह-2008), अनसिला वस्त्र (उपन्यास, 2010), आतंकवाद एक परिचय (शोध ग्रंथ), मां तुझे सलाम (देशभक्ति गीत एवं कविताएं, 2011) समेत कई कृतियों का लेखन तो कर ही चुके हैं मशहूर मेहुला के मृत्युंजय और नागाओं के रहस्य समेत कई रचनाओं के सुलझे हुए अनुवादक भी हैं।
1994 बैच के आईपीएस कुमार विश्वजीत सपन देश क्रिएटिव आईपीएस अधिकारियों में शुमार हैं। गीत लेखन, गीतों को सुर देने समेत विविध रचनाओं को आयाम दे चुके हैं। फिलहाल कुमार विश्वीत ने नई जिम्मेदारी संभाल ली है और मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकानाएं दी हैं।
Officers Times अगस्त 2012 में अपने प्रिंट एडिशन में विश्वजीत सपन को कवर कर चुका है। हमारी पूरी टीम की ओर से कुमार विश्वजीत सपन को भरपूर शुभकामनाएं…