भरतपुर/जयपुर। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन की ओर से आज सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा आयोजित की जा रही है। तीनों परीक्षाओं में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे, तो प्रशासनिक बंदोबस्त के लिए जिला मुख्यालयों पर एसपी-कलक्टर भी पूरी तैयारी कर रहे हैं। लेकिन इन तैयारियों के बीच भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा (IPS Mridul Kachawa) की फुल प्रूफ तैयारियां चर्चा में हैं।
इन परीक्षाओं के भरतपुर में सफल आयोजन, चीटिंग और किसी भी अन्य अव्यवस्थाओं पर नियंत्रण के लिए एसपी मृदुल कच्छावा ने अपनी टीम से संपर्क सभा में संवाद किया। इस संवाद कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रुपिंदर सिंह (IPS Rupender Singh) भी मौजूद रहे। एसपी मृदुल कच्छावा (IPS Mridul Kachawa) ने परीक्षा में नियोजित पुलिस ब को ब्रीफ करने के अलावा जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। एसपी और एडीजी दोनों से इस संपर्क सभा में जवानों की मेहनत, लगन, साहस और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। इधर दोनों आईपीएस अधिकारियों ने जवानों के बीच बैठ कर तस्वीर भी खिंचाई, जिसके लिए पूरे भरतपुर की पुलिस टीम में अपने अधिकारियों की विनम्रता, सहजता और साथ लेकर आगे बढऩे की क्षमता को लेकर सराहना हो रही है।