जयपुर। शहर की जानी-मानी स्कूल और शिक्षा क्षेत्र में नवाचारों के जरिए बच्चों के समग्र विकास के लिए जुटे संस्थान रावत पब्लिक स्कूल ने 15वें वार्षिकोत्सव ‘गुल्लक’ को धूम-धाम से मनाया। इस अवसर पर आईपीएस पंकज चौधरी (IPS Pankaj Choudhary) ने बतौर मुख्य अतिथी शिरकत की और खचाखच भरे निर्मला ऑडिटोरियम में बच्चों, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ से रूबरू हुए।
वार्षिकोत्सव में अलग-अलग प्रदेशों की सांस्कृतिक विरास्त को कलात्मक स्वरूप में बच्चों ने कुछ इस तरह पेश किया कि कार्यक्रम देखने वाला हर कोई हतप्रब्ध था। रामलल्ला और जयश्री राम के जयकारों के साथ देश में वर्तमान परिदृश्य में राममंदिर निर्माण और पूजन को बेहद सरलता से गीत एवं नृत्य के जरिए स्कूली बच्चों ने मंच पर रखा। राजस्थान, पंजाब, गुजरात, उत्तराखण्ड समेत कई प्रदेशों के मशहूर गीतों-लोकगीतों पर बच्चों का प्रदर्शन काबिले तारीफ था। वार्षिकोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथी पंकज चौधरी ने अपने संबोधन में बच्चों में संस्कारों के महत्त्व, उनके समग्र विकास, स्कूलों के जरिए समाज और संस्कृति से जुड़ाव और शिक्षा क्षेत्र में नवाचारों के जरिए शिक्षण प्रणाली को मजबूत करते हुए आगे बढऩे की प्रेरणा दी। आईपीएस पंकज चौधरी ने इस मौके पर स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों को मोमेंटो, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र भी सौंपे।
रावत पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष बी.एस. रावत ने वर्षों के संघर्ष और रावत ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सफर को लेकर चर्चा की। उन्होंने बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारों के महत्त्व पर फोकस किया। स्कूल के निदेशक हेमेन्द्र रावत ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। निदेशक नरेन्द्र रावत ने बच्चों में राष्टभक्ति, संपूर्ण व्यक्तित्व विकास और समग्रता में एकता का परिचय करवाते हुए रावत पब्लिक स्कूल द्वारा किए जा रहे इनिशिएटिव्ज की जानकारी मंच से साझा की। वार्षिकोत्सव गुल्लक में उन्होंने अपने संबोधन में रावत पब्लिक स्कूल को नए दौर के तकनीकी विकास की दौड़ में बराबर भागीदारी रखते हुए साथ मिलकर आगे बढऩे का विश्वास दिया। इस मौके पर प्रिंसिपल मैत्रेयी शुक्ला ने रावत पब्लिक स्कूल के सफर, सफलता और समग्रता में एकता बतलाते हुए पीपीटी के जरिए संपूर्ण जानकारी विस्तार से साझा की। साथ ही अपने स्टाफ और स्कूल के बच्चों को उम्दा प्रदर्शन और प्रयासों के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर रावत पब्लिक स्कूल के पब्लिकेशन रावत टाइम्स का भी सभी विशिष्ठजनों ने मंच पर विमोचन किया।वार्षिकोत्सव गुल्लक में रावत पब्लिक स्कूल (Rawat Public School, Jaipur) प्रबंधन, बड़ी तादाद में अभिभावक, स्टाफ के अलावा इस अवसर पर डीसीपी विपुल अनेकांत, आईआरएस गौरव जैन, वरिष्ठ पत्रकार संतोष पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण जाखड़, राजस्थान हाईकोर्ट के जाने-माने अधिवक्ता विकास शर्मा, युवा कवि सिद्धार्थ कुमार भी शामिल हुए।