जयपुर। दुबई के World Trade Centre में आयोजित होने जा रही World Police Summit में राजस्थान से आईपीएस पंकज चौधरी (IPS Pankaj Choudhary) भाग लेने जा रहे हैं। भारत सरकार की ओर से इस समिट में भाग लेने के लिए आईपीएस पंकज चौधरी को भेजा जा रहा है। 7 महत्त्वपूर्ण मसलों पर कॉफ्रेंस और 140 से ज्यादा सेशंस में आईपीएस पंकज चौधरी (IPS Pankaj Choudhary) 5-7 मार्च को दुबई में आयोजित World Police Summit में शिरकत करेंगे।
दुबई में आयोजित होने जा रही इस World Police Summit में एन्फोर्समेंट एजेंसियों और पुलिस प्रशासन के समक्ष आ रही चुनौतियों, क्रॉसबॉर्डर वर्किंग, साइबर सिक्योरिटी, एड्वांस टेक्नोलॉजी, क्रिमिनल मूवमेंट्स, ड्रोंस, पब्लिक सेफ्टी, एविडेंस, सस्पेक्ट ट्रेकिंग, फ्यूचर मोबिलिटी और रोड़ सेफ्टी, फॉरेंसिक्स, एंटी नारकोटिक्स, के नाइन सरीखे मसलों पर आधुनिक संदर्भों में बातचीत होगी।
World Police Summit में दुनियाभर से 20000 से ज्यादा पार्टिसिपेंट्स दुनियाभर से शामिल होंगे। यहां 100 से ज्यादा एग्जीबिटर्स, 138 देशों के अधिकारी, 100 से ज्यादा देशों के पुलिस चीफ और 220 से ज्यादा स्पीकर्स शामिल हो रहे हैं। इस आयोजन में अवॉर्ड सेरेमनी भी रखी गई है और नॉलेज हब भी प्लान किया गया है। World Police Summit में 10 अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इनमें एक्सीलेंस इन क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन, एक्सीलेंस एन एंटी-नारकोटिक्स प्रोग्राम अवॉर्ड, एक्सीलेंस इन फॉरेंसिक साइंस अवॉर्ड, इनोवेटिव पुलिस फोर्स अवॉर्ड, इंस्पायरिंग फीमेल ऑफिसर अवॉर्ड, एक्सीलेंस इन रोड़ सेफ्टी अवॉर्ड, बेस्ट पुलिस एप्प ऑफ द ईयर अवॉर्ड, एक्सीलेंस इन कस्टमर सर्विस अवॉर्ड, पीओडी एक्सीलेंस अवॉर्ड और गुड स्मैरिथन अवॉर्ड सौंपे जाएंगे।
World Police Summit टीम से मिली जानकारी के अनुसार इस आयोजन में हांगकांग पुलिस कमिशनर सियू चेक यी, इंटरनेशनल नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जलाल तौफीक, दुबई पुलिस की स्कूल सिक्योरिटी कॉर्डीनेटर मनल अल जकूहरी, स्पेन से क्रिमिनल कम्यूनिकेशंस हैड जोस एंटोनियो सर्बियन डी बारियो सरीखे स्पीकर्स दुनियाभर से शामिल होने आ रहे हैं।
कौन हैं IPS Pankaj Choudhary?
2009 बैच के दबंग आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी (IPS Pankaj Choudhary) राजस्थान काडर में कम्यूनिटी पुलिसिंग के कप्तान हैं। मूलत: उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं और अपने कामकाज, बोल्ड अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं। 2013 में गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट खोलकर देशभर में सुर्खियों में आए। बिना डरे, बिना झुके उचित के लिए सरकार से भिड़ गए। भ्रष्टचारियों के लिए खौफ और रानीतिक षडय़ंत्रकारियों के लिए पंकज चौधरी बड़ा डर हैं। काम करते हैं, तो आखरी छोर पर न्याय के लिए खड़े व्यक्ति तक पहुंचना जानते हैं। राजस्थान में गुमनामी में खाई एसडीआरएफ को मात्र 13 महीने में चमकाने का श्रेय आईपीएस चौधरी को जाता है। फिलहाल राजस्थान में कम्युनिटी पुलिसिंग को सशक्त करने और पुलिस और जनता के तालमेल को सरल, सुगम और सहज बनाने के लिए प्रयासरत हैं।