जयपुर। राजस्थान पुलिस साइबर क्राइम अवेयरनेस मिशन में पुलिस, हैकर्स, यूथ, एंटरप्रेन्योर्स और साइबर क्राइम को लेकर काम कर रहे लोगों का जमावड़ा रहा। झालाना स्थित आरआईसी में तीन दिन तक चले इस इवेंट में राजस्थान पुलिस ने भी पार्टिसिपेट किया। इस अवसर पर राजस्थान पुलिस की ओर से आईपीएस पंकज चौधरी (IPS Pankaj Choudhary ) ने शिरकत की और जन-जागरुकता के लिए राजस्थान पुलिस के कामकाज के विजन को बताया।
देशभर से शामिल हुई कंपनियों ने यहां प्रजेंटेशन भी दिए और इंस्ट्रूमेंट्स की प्रदर्शनी भी लगाई। राजस्थान पुलिस की ओर से कम्युनिटी पुलिसिंग और ट्रैफिक पुलिस की स्टॉल भी लगाई गई, जिसके जरिए व्यापक स्तर पर जागरुकता के प्रयास किए गए और विजन पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम को लेकर पंकज चौधरी (IPS Pankaj Choudhary ) ने बताया कि राजस्थान पुलिस साइबर क्राइम अवेयरनेस मिशन को एक उम्दा प्रयास बताया। चौधरी के मुताबिक, ‘साइबर क्राइम अवेयरनेस इस दौर में बेहद जरूरी है। न केवल जनता के लिए बल्कि निजी और सरकारी क्षेत्रों के कामकाज में साइबर सुरक्षा का महत्त्व बहुत बढ़ गया है। इस इवेंट में राजस्थान पुलिस की टीम ने बढ़-चढक़र भागीदारी निभाई है और बड़ी तादाद में जागरुक करने का सफल प्रयास किया है।’
राजस्थान पुलिस के इस इवेंट में राजस्थान पुलिस हैकाथॉन 1.0 में बड़ी संख्या में हैकर्स ने भाग लिया। देशभर से शामिल होने आए हैकर्स के बीच राजस्थान पुलिस के इस उम्दा प्रयास की जमकर सराहना की गई।