भारतीय पुलिस सेवा के 1990 बैच के अधिकारी और उत्तर प्रदेश काडर के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक IPS Prashant Kumar देश में मोस्ट डेकोरेटेड आईपीएस ऑफिसर हैं। आईपीएस प्रशांत कुमार (IPS Prashant Kumar) को 5 बार भारत के राष्ट्रपति से पुलिस पदक और 109 प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा चुका है।
फिलहाल आईपीएस प्रशांत उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक बनाए जाने की दौड़ में शामिल हैं। हालांकि उनका डीजीपी बनना या नहीं बनना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथ है, लेकिन आईपीएस प्रशांत कुमार (IPS Prashant Kumar) के प्रोफाइल, कामकाज, सीनियरिटी और सरकार से ट्यूनिंग को देखकर इस बात की प्रबल संभावना जताई जा रही है कि उन्हें पूर्णकालिक जिम्मेदारी मिलने वाली है। आईपीएस प्रशांत कुमार मई 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं, इस लिहाज से भी उत्तर प्रदेश के पुलिस मुखिया बनकर काम करने के लिए उपयुक्त समय भी उनके पास है।