नई दिल्ली। सरकार ने तीन IPS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। AGMUT काडर के इन अधिकारियों में 1996 बैच की आईपीएस अधिकारी शालिनी सिंह ( IPS Shalini Singh DGP) को सरकार ने इस आदेश में पुद्दुचेरी का DGP पद सौंप दिया है। इसी आदेश में अंडमान निकोबार में भी फेरबदल करते हुए 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेश चंद्र श्रीवास्तव ( IPS Devesh Chandra Shrivastava ) को अंडमान-निकोबार के डीजीपी पद से दिल्ली पुलिस और दिल्ली पुलिस में सेवाएं दे रहे 1997 बैच के आईपीएस हरगोबिंदर सिंह ( IPS Hargobinder Singh DGP) को अंडमान-निकोबार के डीजीपी के तौर पर जिम्मेदारी सौंप दी है।
कौन हैं पुद्दुचेरी की नई DGP IPS Shalini Singh ?
बेहद जुझारू और तेज-तर्रार आईपीएस के तौर पर शालिनी सिंह (IPS Shalini Singh DGP) एजीएमयूटी काडर में विशेष पहचान रखती हैं। इसी साल दिल्ली पुलिस में बतौर क्राइम ब्रांच चीफ के तौर पर तैनाती वाली चर्चित आईपीएस शालिनी सिंह गृहमंत्री अमित शाह की गुड बुक्स की अधिकारियों में शुमार हैं। दिल्ली में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाओं का उन्होंने अनुभव लिया है, लेकिन दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा में विशेष आयुक्त के तौर पर उनका कार्यकाल खास मायने रखने वाला रहा है। आईपीएस शालिनी सिंह वही आईपीएस हैं, जिन्हें कंझावाला में न्यू ईयर की देर रात 20 साल की लड़की की बेरहमी से मौत के मामले में गृहमंत्री अमित शाह ने व्यापक रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी थी, जिसके बाद देशभर की सुर्खियों में आईपीएस शालिनी सिंह आ गई थीं।
दिल्ली में ही बतौर जॉइंट सीपी वेस्टजर्न रेंज के तौर पर सेवाओं के दौरान शालिनी सिंह ने किसान आंदोलन में दिल्ली पुलिस की ओर से रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। दिल्ली के खयाला इलाके में सांप्रदायिक तनाव के हालातों में खुद मोर्चा संभालने से लेकर इंटेलीजेंस ब्यूरो में भी उनकी सेवाएं याद की जाती हैं। इससे पहले अंडमान और पांडिचेरी में भी उन्होंने सेवाएं दी हैं।
कौन हैं अंडमान-निकोबार के नई पुलिस चीफ IPS Hargobinder Singh ?
आईपीएस हरगोबिंदर सिंह धालीवाल दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। दिल्ली पुलिस के तेज-तर्रार आईपीएस हरगोबिंदर सिंह वही आईपीएस हैं, जिन्होंने धौला कूआं दुष्कर्म काण्ड, पत्रकार सौम्या विश्वनाथन हत्याकाण्ड और जिगिशा घोष हत्याकाण्ड जैसे बडेÞ मामलों को सुलझाने का काम किया है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकाण्ड मामले में भी आईपीएस हरगोबिंदर सिंह ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिलहाल आईपीएस हरगोबिंदर सिंह अंडमान-निकोबार में आईपीएस देवेश चंद्र श्रीवास्तव की जगह लेंगे।
आईपीएस हरगोबिंदर सिंह गोल्फ के उम्दा खिलाड़ी भी हैं। गोल्फ कोर्स पर अपने शानदार प्रदर्शन के लिए गोल्फ खिलाड़ियों के बीच उनका खास ओहदा है। फिटनेस फ्रीक हैं और शानदार व्यक्तित्व के धनी हैं।