दिल्ली पुलिस को नई क्राइम ब्रांच चीफ मिल गई हैं। एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के आदेश के साथ ही दिल्ली पुलिस में 25 आईपीएस अधिकारी और 2 डीसीपी रैंक के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस फेरबदल का सबसे चर्चित चेहरा हैं आईपीएस शालिनी सिंह (IPS Shalini Singh)
कौन हैं IPS Shalini Singh ?
गृह मंत्री अमित शाह की गुड बुक्स की अधिकारी और कई महत्त्वपूर्ण पदों पर अपने काम का लोहा मनवा चुकी आईपीएस शालिनी सिंह (IPS Shalini Singh) 1996 बैच की अधिकारी हैं। दिल्ली में आर्थिक अपराध शाखा की विशेष आयुक्त के तौर पर उन्होंने खास नाम कमाया। किसान आंदोलन भडक़ा, तो दिल्ली पुलिस की ओर से अहम रणनीतिकार के तौर पर उभरीं। आईपीएस शालिनी सिंह बेखौफ, बेबाक और बोल्ड पुलिस अधिकारी के तौर पर पहचानी जाती हैं। दिल्ली में ही खयाला इलाके में सांप्रदायिक तनाव की अफवाह के दौर में शालिनी ने खुद मोर्चा संभाला। लाउड स्पीकर लेकर सडक़ पर उतर गईं और पूरा मामल समझदारी से हैंडल किया। आईबी में अपने काम से पहचान बनाने वाली आईपीएस शालिनी डीसीपी साउथ दिल्ली और डीसीपी साउथ ईस्ट के पदों पर भी सेवाएं दे चुकी हैं। शालिनी ने अंडमान और पांडिचेरी में भी सेवाएं दी हैं।
दिल्ली के चर्चित अंजली हिट एण्ड रन केस में शाह ने सौंपी थी जिम्मेदारी
पिछले साल दिल्ली में न्यू ईयर पार्टी के जश्न के बीच 13 किलोमीटर तक अंजली को घसीट कर मार देने की घटना में अमित शाह ने आईपीएस शालिनी सिंह (IPS Shalini Singh) को पर्सनली मॉनिटरिंग के लिए कहा था। इस मामले में पुलिस की मजबूत चार्जशीट और मौत के लिए 500 मीटर तक कार के नीचे घसीटने की घटना की मजबूती से जांच-पड़ताल की थी।
शालिनी सिंह के पति अनिल शुक्ला (IPS Anil Shkla) भी आईपीएस अधिकारी हैं। मुंबई के चर्चित एंटीलिया केस में उनकी मुख्य भूमिका थी। साथ ही एनआईए में भी आईपीएस अनिल शुक्ला अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।