मसूरी। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2020 बैच के अधिकरी प्रशिक्षण के बाद वापस सेवाओं में लौटने की तैयारी कर रहे हैं। जानकारी देते हुए आंध्र प्रदेश की युवा आईएएस पी. धात्री रेड्डी ( Pedditi Dhatri Reddy ) ने बताया कि हमारा सैकंड फे्रज का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है और अब वापस काडर में लौटकर सरकार जैसा निर्देशित करेगी, सेवाओं के लिए जुट जाएंगे।
मसूरी स्थित लाल बहादुर शासत्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में 2020 बैच के अधिकारियों का प्रशिक्षण चल रहा था। इसी में भाग लेने आंध्र प्रदेश से धात्री रेड्डी मसूरी आई हुई हैं। गौरतलब है कि धात्री ने 2018 बैच में ऑल इंडिया 233 रैंक हासिल करते हुए आईपीएस जॉइन किया था। लेकिन उनकी इच्छा थी कि आईएएस बनें। ऐसे में आईपीएस जॉइन करने के बाद अपनी तैयारियों को आगे बढ़ाया।
धात्री रेड्डी ( Dhatri Reddy ) ने 2019 में फिर से परीक्षा दी और 46वीं रैंक हासिल करते हुए आईएएस में बाजी मारी। पी. धात्री रेड्डी को आईपीएस में तेलंगाना काडर मिला था और जब उनका आईएएस में चयन हुआ वह सराकर वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रही थीं।
शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही धात्री रेड्डी ने अपने बैच में तेलगु के 30 चयनित सिविल सेवा अधिकारियों में भी टॉप स्थान बनाया था।