नई दिल्ली। देश जानी-मानी कंपनी और भारतीय रेलवे की सब्सीडरी कंपनी आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) IRCTC एक बार फिर बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते फॉर्च्यून 500 कंपनियों में शामिल हो गई है। आईआरसीटीसी प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दर्ज करवाने के बाद आईआरसीटीसी को फॉर्च्यून 500 में 486 का स्थान हासिल हुआ है।
कोरोना के बाद आईआरसीटीसी के वित्तीय आंकड़ों में सुधार आया है, जिसके चलते कंपनी ने 140 पायदान की छलांग लगाते हुए यह अचीवमेंट किया है। गौरतलब है कि आईआरसीटीसी रेलवे की खान-पान व्यवस्था, पर्यटन और ऑनलाइन टिकटिंग संबंधी सेवाएं मुहैया करवाता है।
रेलवे टिकटिंग का बड़ा नेटवर्क संभालने वाली आईआरसीटीसी कंपनी बजट और डीलक्स टूर पैकेज भी आयोजित करती है। कंपनी के जरिए पैलेस ऑन व्हील्स, रॉयल ओरिएंट एक्सप्रेस, गोल्डन चैरियट, डेक्कन ओडिसी, रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स समेत बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन समेत महाराजाज एक्सपे्रस के प्रचालन में भी भागीदारी निभाती है।