जयपुर। राजस्थान हाइकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश Justice MM Srivastava (जस्टिस एम एम श्रीवास्तव) ही अब राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश होंगे। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने उनके नाम की सिफारिश कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने जस्टिस एमएम श्रीवास्तव के साथ-साथ जस्टिस अरुण भंसाली की इलाहाबाद हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और जस्टिस विजय बिश्नोई के नाम की सिफारिश गुवाहाटी हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के लिए कर दी है।
कौन हैं Justice MM Srivastava?
जस्टिस मनिंद्रा मोहन श्रीवास्तव ( Justice Manindra Mohan Srivastava ) बिलासपुर छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखते हैं। बिलासपुर से स्कूली शिक्षा और बिलासपुर के ही के. आर. लॉ कॉलेज से डिग्री लेने के बाद न्यायायिक सेवाओं में आए। 10 दिसम्बर 2009 को उन्हें छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में बतौर न्यायाधीश राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा नियुक्त किया गया था। यहां 17 अक्टूबर 2021 तक उन्होंने सेवाएं दी और फिर 18 अक्टूबर 2021 से राजस्थान उच्च न्यायालय में बतौर न्यायाधीश सेवाओं के लिए आए।
जस्टिस एमएम श्रीवास्तव (जस्टिस मनिंद्रा मोहन श्रीवास्तव) को 9 जनवरी, 2023 को राजस्थान उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था। हालांकि उनके कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के आदेश इसी साल जनवरी में जारी हुए थे, लेकिन वह 2022 से ही इस पद पर सेवाएं दे रहे थे।