नोएडा। गेल इंडिया कंपनी के प्रशिक्षण संस्थान गेल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, नोएडा (Gail Training Institute, Noida) में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जीटीआई, नोएडा में राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर आयुष गुप्ता, निदेशक (मानव संसाधन) ने शिरकत की।
इस कवि सम्मेलन में देश के ख्याति प्राप्त कवि डॉ. अशोक चक्रधर के साथ डॉ. कीर्ति काले, डॉ. अर्जुन सिसोदिया और सुनहरी लाल वर्मा भी शामिल हुए। कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय राजधानी क्षेद्ध में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारीगण तथा जीटीआई नोएडा में पदस्थ कार्मिक भी मौजूद रहे। कवि सम्मेलन के अंत में पी.के.डे., महाप्रबंधक (प्रशिक्षण) ने आयोजन में शामिल सभी कवियों को उनकी शानदार प्रस्तुतियों के लिए भूरपूर बधाईयां दी।