जयपुर। राजस्थान के सबसे ज्यादा मरीजों को सेवा और चिकित्सा सुविधा प्रदान करने वाले सवाई मानसिंह अस्पताल की टीम अपने अनुभव और इलाज के लिए जानी जाती है। पूरे उत्तरी भारत में एसएमएस हॉस्पिटल (SMS Hospital) भरोसेमंद सरकारी अस्पतालों में से एक है। इसी एसएमएस हॉस्पिटल में 7 डॉक्टर्स की टीम ने अब ब्रेन की एक अनूठी सर्जरी में कामयाबी हासिल की है। एसएमएस अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार 3डी 4के एक्सोस्कोप प्रणाली के साथ राजस्थान की पहली ब्रेन सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है न्यूरोसर्जरी विभाग के यूनिट हैड और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मनीष अग्रवाल और उनकी टीम ने। डॉ. मनीष अग्रवाल के साथ इस टीम में डॉ. रोहित बाबल, डॉ. अब्दुल रऊफ गौरी, डॉ. हरसिमरन, डॉ. राजेन्द्र, डॉ. शोभा पुरोहित और डॉ. नीलू शर्मा शामिल थे।
क्या है 3D 4K Exoscope System ?
3D 4K Exoscope एक अत्याधुनिक हाई डेफिनेशन डिजिटल कैमरा सिस्टम है जो 3D चश्मे और 3D मॉनिटर के माध्यम से दिमाग के सबसे गहरे क्षेत्र में तीव्र प्रकाश और आवर्धन प्रदान करता है। इस तकनीक से सर्जरी करने की पूरी मशीन करीब तीन करोड़ रुपए लागत से लगाई जाती है। यह जयपुर के अलावा जोधपुर एम्स में भी लगाई गई है, लेकिन पहला ऑपरेशन इससे जयपुर में हुआ है।
कितना आएगा ऑपरेशन में खर्चा?
विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजनांतर्गत यह पूरी सर्जरी मात्र 50 हजार रुपए में हो जाएगी। निजी अस्पतालों में इसकी कीमत करीब 3 लाख तक आ सकती है। इस तकनीक का उपयोग करके डॉ. मनीष अग्रवाल और उनकी टीम ने 65 वर्षीय मरीज की मस्तिष्क की गंभीर सर्जरी की। इस पेशेंट के बीते छह महीने से लगातार सिरदर्द और उल्टी की समस्या थी। उसके मस्तिष्क के दाहिने सेरेब्रो पोंटीन (सीपी) कोण क्षेत्र में अरचनोइड सिस्ट का पता चला था। गंभीर स्थिति को देखते हुए 3डी 4के एक्सोस्कोप सिस्टम की मदद से यह सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद मरीज अब लगभग पूरी तरह फिट है और कुछ दिनों में उसे छुट्टी दे दी जाएगी।