जयपुर। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्ष बल (सीआईएसएफ) ने जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात कमांडेंट नरपत सिंह ( Narpat Singh ) को प्रमोट करते हुए सीनियर कमांडेंट की पदोन्नति दी है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सेंट्रल आर्म्ड पैरामिलिट्री फोर्स (सीआईएसएफ) की ओर से नरपत सिंह बतौर कमांडेंट जयपुर एयरपोर्ट पर सेवाएं दे रहे हैं। बेहद कर्मठ, इमानदार, जुझारू और जांबाज अधिकारी के तौर पर नरपत सिंह पहचाने जाते हैं। सीआईएसएफ जयपुर को लीड करते हुए नरपत सिंह जीरो एरर पॉलिसी को फॉलो करते हैं।
सीआईएसएफ में बतौर कमांडेंट 2008 बैच में शामिल होने वाले नरपत सिंह मूल रूप से राजस्थान के बाड़मेर से ताल्लुक रखते हैं। सीआईएसएफ में टीम भावना, समर्पण और जज्बे के साथ सबको एकजुट कर चलने वाले नरपत सिंह जयपुर एयरपोर्ट पर अपनी चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए खास पहचान रखते हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर करीब दो साल के कार्यकाल में उन्होंने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जिनमें स्टाफ वेल्फेयर समेत सुरक्षा मानकों की सही एवं वाजिब पालना शामिल हैं। सीनियर कमांडेंट बनने पर सीआईएएफ कर्मचारियों ने जयपुर एयरपोर्ट पर मिठाईयां बांटी और चीफ एयरपोर्ट आॅफिसर विष्णु मोहन झा, सीआईसी एयरपोर्ट अथॉरिटी चरण सिंह समेत अधिकारियों, कर्मचारियों ने सिंह को बधाई दी।