नई दिल्ली/सलूम्बर। युवा आईएएस और सलूम्बर के जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ( IAS Jasmeet Singh Sandhu ) को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। नई दल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित दिव्यजन सशक्तिकरण के क्षेत्र में 2024 के राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान समारोह में IAS Jasmeet Singh Sandhu को दिव्यांगजन के सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर देश में दिव्यांगजनों के लिए उत्कृष्ट कार्यों को अमलीजामा पहनाने और योजनाओं को श्रेष्ठता के साथ क्रियांवित करने वालों को सम्मानित किया गया।
राजस्थान काडर में 2016 बैच के आईएएस जसमीत सिंह संधू ने इस अवॉर्ड को लेकर पूरी टीम और सभी के मेहनत का परिणाम बताया है और सलूम्बर की टीम को यह पुरस्कार समर्पित किया है।
कौन हैं IAS Jasmeet Singh Sandhu ?
पंजाब के रहने वाले जसमीत सिंह संधू का परिवार लुधियाना से जुड़ा है। यहीं से उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा ली। स्थानीय सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल से शिक्षा लेने के बाद आईआईटी रूड़की से इंजीनियरिंग डिग्री ली। संधू ने अपनी यूपीएससी की तैयारी 2010 में ही शुरू कर दी थी, लेकिन पहले दो अटेम्ट में असफल रहने के बाद 2014 में तीसरे प्रयास में 332वीं रैंक हासिल की। ऐसे में उन्हें आईआरएस मिला। संधू ने एक चांस और लिया, परिणामस्वरूप तीसरी रैंक हासिल की।
प्रतिभावान युवा IAS Jasmeet Singh Sandhu की पत्नी Dr Artika Shukla भी आईएएस हैं और फिलहाल राजस्थान के अलवर जिले में बतौर जिला कलेक्टर सेवाएं दे रहीं हैं।